विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित–कोहली का जलवा, दोनों ने जड़े शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी टीमों के लिए शतक जड़ दिए। रोहित की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से हराया, जबकि विराट कोहली के शतक की बदौलत दिल्ली आंध्र प्रदेश के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा मजबूती से कर रही है।जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने 94 गेंदों पर ताबड़तोड़ 155 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। ओपनर अंगकृष रघुवंशी के साथ रोहित ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की मजबूत साझेदारी की। अंगकृष ने 38 रन बनाए। बाद में मुशीर खान 27 और सरफराज खान 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई ने लक्ष्य को सिर्फ 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।


रोहित शर्मा की इस पारी को देखने के लिए जयपुर स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस मौजूद रहे। दर्शकों ने हर बड़े शॉट पर तालियों और नारों से उनका उत्साह बढ़ाया।उधर, बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेल रहे विराट कोहली ने भी शानदार शतक जड़ा। आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने 30 ओवर में 2 विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 118 रन और नीतीश राणा 51 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच मजबूत साझेदारी जारी है और दिल्ली जीत की ओर तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में दर्शकों को एंट्री नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों खिलाड़ी अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं। टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह टूर्नामेंट उनके लिए खुद को साबित करने और टीम में अपनी जगह मजबूत बनाए रखने का बड़ा मंच है।विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में इससे पहले आखिरी मैच फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था, जबकि रोहित शर्मा करीब 7 साल बाद इस टूर्नामेंट में नजर आए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी।दोनों दिग्गजों के शतकों ने साफ कर दिया है कि वनडे क्रिकेट में उनका अनुभव और क्लास आज भी बरकरार है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post