बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक मंच से मुस्लिम महिला के नकाब को लेकर किए गए व्यवहार और महिलाओं पर की गई टिप्पणियों के विरोध में वाराणसी में समाजवादी महिला सभा ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया।
प्रदर्शन के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा भाजपा सरकार में शामिल मंत्री गिरिराज सिंह और संजय निषाद द्वारा महिलाओं को लेकर टिप्पणी की गई है, वह अत्यंत अशोभनीय और निंदनीय है। समाजवादी महिला सभा की महिलाओं ने कहा कि इस तरह के बयानों से महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचती है और समाज में गलत संदेश जाता है।
महिलाओं ने देश के प्रधानमंत्री से मांग की कि ऐसे बयान देने वाले मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए, ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस कर सकें। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने महिला सम्मान और सुरक्षा को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की भी मांग की इस मौके पर समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रिबू श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनकी पार्टी लगातार ऐसे बयानों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।

.jpeg)
