सोनभद्र के थाना शक्तिनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बस स्टैण्ड स्थित काली मंदिर के पास हुई स्वर्णाभूषण व नकदी लूट की घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध पिस्टल, कारतूस तथा लूटे गए सोने-चांदी के भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए गए हैं।पुलिस के अनुसार, दिनांक 15 नवंबर 2025 को थाना शक्तिनगर क्षेत्र में नकदी व जेवरात की लूट के मामले में मु0अ0सं0-191/25 धारा 304(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई थी।
दिनांक 20 दिसंबर 2025 की देर रात करीब 1:10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त लूट कांड में शामिल एक अभियुक्त हैलीपैड रोड पर झरना बस्ती मोड़ के पास मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। मुठभेड़ में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लग गई।घायल अभियुक्त की पहचान साजन पुत्र राजन, निवासी बस स्टैण्ड काली मंदिर के पास, सोनभद्र (उम्र लगभग 20 वर्ष) के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से एक पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस तथा लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए सीएचसी अनपरा भेजा गया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि लूट की योजना रोशन के घर पर बनाई गई थी, जिसमें वह, सोनू, रोशन और रोहित शामिल थे। घटना के दौरान रोहित द्वारा सोनार की दुकान बंद होने की सूचना दी गई, जिसके बाद रोशन और सोनू ने असलहे के बल पर लूट को अंजाम दिया।पुलिस ने इस मामले में धारा 309(4), 317(2), 109(1) बीएनएस तथा 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोतरी करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।

.jpeg)
