पराडकर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में शनिवार गोष्ठी समिति द्वारा आयोजित उल्लूक महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा उल्लू महाराज की आरती कर विधिवत रूप से की गई।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का ठंड को देखते हुए कंबल पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इसके पश्चात कवि-सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कवियों ने महिला सशक्तिकरण, बेटी, राजनीति और सामाजिक विषयों पर आधारित हास्य-व्यंग्य कविताएं व गीत प्रस्तुत किए।कवियों की सशक्त प्रस्तुतियों ने सभागार को ठहाकों से भर दिया।
गुनगुन गुप्ता, पं. मनमोहन मिश्रा, प्रियंका प्रभात, बजरंगी, सलीम शिवलवी, महेश चंद्र जायसवाल, श्यामलाल यादव एवं प्रवीन सिंह ने अपनी हास्य-व्यंग्य कविताओं से श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।महोत्सव के सफल आयोजन ने साहित्य प्रेमियों को एक यादगार संध्या का अनुभव कराया।

.jpeg)
