बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार और हत्याओं के विरोध में वाराणसी के अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है। अधिवक्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि इस मामले में कठोर कूटनीतिक और प्रशासनिक कदम उठाए जाएं, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने देश में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने और उन पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की।अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Tags
Trending

.jpeg)
