थाना सारनाथ में दर्ज मुकदमे को लेकर पीड़िता मालती देवी ने इसे संपत्ति विवाद के चलते फर्जी तरीके से दर्ज कराया गया मुकदमा बताया है। मालती देवी का आरोप है कि वादी विजय कुमार मौर्य ने उनकी पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से धन-बल का प्रयोग कर उनके पुत्रों को झूठे मुकदमे में फंसा दिया है।
प्रार्थिनी के अनुसार पूर्व में भी इसी संपत्ति को लेकर एक अन्य मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है, जिसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई। आरोप है कि 7 दिसंबर 2025 को वादी अपने साथ 20-25 लोगों को लेकर उनकी संपत्ति पर पहुंचा, पक्की दीवार तोड़ दी और परिवार के साथ मारपीट की, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है।
मालती देवी ने यह भी बताया कि उक्त संपत्ति को लेकर मामला करीब 10 वर्षों से सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने पुलिस पर दबाव में आकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है और आशंका जताई है कि दबाव बनाकर जबरन कब्जा कराया जा सकता है।पीड़िता ने मामले में निष्पक्ष विवेचना के लिए उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की अपील की है।

.jpeg)
