कुशवाहा मित्र मंडल का भव्य पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के सामाजिक संगठन कुशवाहा मित्र मंडल द्वारा वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन बरेका स्थित कम्युनिटी हॉल में किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े सदस्य, उनके परिजन एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता को मजबूत करना और परिवारों के बीच आपसी मेल-जोल को बढ़ावा देना रहा।समारोह के दौरान बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए परीक्षा एवं मनोरंजक गतिविधियां कराई गईं। 

खास आकर्षण का केंद्र रहा मिकी माउस कार्यक्रम, जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या रहीं। विशिष्ट अतिथियों में बिहार की राजद नेत्री श्रीमती सीमा कुशवाहा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आर.पी. कुशवाहा, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. मौर्य, सहायक कमांडेंट अधिकारी जयप्रकाश मौर्य, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार, डॉ. छोटे लाल तथा भदोही के सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) शामिल रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला और युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

समारोह में संस्था के संरक्षक धर्मेंद्र कुमार वर्मा, अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री राजेश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष आकाश वर्मा सहित रामचंद्र मौर्य, धीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अनिल मौर्य, चंदन मौर्य, सुनील कुमार सिंह, उदित नारायण, अशोक कुशवाहा, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, अरुण कुमार मौर्य, सूरज कुमार, राजेश कुमार कुशवाहा, दया शंकर मौर्य, अनंत कुमार, अनिल कुमार सिंह, रत्नम सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। युवा मौर्य जागृत मंच से सुमित मौर्या, बबलू मौर्या, रवि रंजन कुमार सिंह, अखिलेश और बीएचयू से आदित्य मौर्य ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना से हुई। विशेष बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन महिलाओं के नेतृत्व में किया गया, जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना की। अंत में आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post