चितईपुर, गौतम नगर में ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र का द्वितीय वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न

वाराणसी चितईपुर थाना अंतर्गत गौतम नगर कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग साधना केंद्र का द्वितीय वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण के बीच मनाया गया। मानवता की आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवा में निस्वार्थ भाव से समर्पित इस साधना केंद्र का यह वार्षिक उत्सव श्रद्धा, साधना और सेवा का अनुपम संगम रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने अपने संबोधन में कहा कि यह काशीवासियों के लिए गर्व की बात है कि विश्वभर में फैली ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का उद्गम स्थल भारत और विशेष रूप से काशी है। ब्रह्माकुमारीज़ के साधना केंद्र में आने पर एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है। यह संस्था नवीन आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ लेना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक कुमार तिवारी ने ब्रह्माकुमारीज़ की निस्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस परिवार के बीच आकर आत्मीयता और अपनत्व का भाव अनुभव होता है। ब्रह्माकुमारी बहनों का त्याग, तपस्या और सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने मानव उत्थान के इस कार्य के निरंतर सफल होने की शुभकामनाएं दीं।संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र. कु. दीपेन्द्र ने कहा कि दिव्य कर्तव्यों के माध्यम से ही समाज और संसार परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने सभी भाई-बहनों को द्वितीय वार्षिकोत्सव की बधाई दी।संस्था की स्थानीय प्रभारी राजयोगिनी ब्र. कु. सरोज दीदी ने कहा कि मानव के आसुरी संस्कारों का परिवर्तन कर इस धरती पर स्वर्णिम युग की पुनर्स्थापना परमात्म कार्य है, जिसे हम सभी के सहयोग से ही संपन्न किया जा सकता है।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ भोजूबीर प्रभारी ब्र. कु. वंदना दीदी, वरिष्ठ राजयोगी ब्र. कु. पंकज भाई सहित गौतम नगर कॉलोनी के अनेक प्रबुद्धजन—विभाष पाठक, अमित कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, पी.एन. मिश्रा, एम.के. पांडे, आर. पांडे, सभासद सुरेश पटेल, सभासद गोपाल जी, सभासद अतुल कुमार पांडे—ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी एवं चन्दा दीदी तथा वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्माकुमार ओ.एन. उपाध्याय ने अतिथियों का तिलक, पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्र. कु. विपिन भाई ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ब्र. कु. ओ.एन. उपाध्याय ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में ब्रह्माकुमारी मधु बहन, साधना बहन, प्रीति बहन, श्रेया बहन, ज्योति बहन, नीमा बहन, नीलम बहन, कंचन बहन सहित सौरभ भाई, अभिनन्दन भाई, कपिल भाई, आशीष भाई, गंगाधर भाई, श्याम भाई, इरशाद भाई, महेंद्र भाई, रमेश भाई, अमित भाई सहित अनेक भाई-बहनों का विशेष योगदान रहा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post