वाराणसी जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्मोत्सव के अवसर पर काशी में सोमवार 15 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुई। शोभायात्रा ग्वालदास साहू लेन स्थित पंचायती दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए भेलूपुर स्थित भगवान पार्श्वनाथ की जन्मस्थली पर पहुंचकर समाप्त हुई।शोभायात्रा में भगवान पार्श्वनाथ की सवारी चांदी के विशाल हाथी रथ पर अत्यंत भव्य स्वरूप में निकाली गई।
इस अवसर पर बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े एवं पारंपरिक धार्मिक झांकियां शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगी।शोभायात्रा पंचायती दिगंबर जैन मंदिर से निकलकर चौक, बांसफाटक, गोदौलिया, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी आदि क्षेत्रों से होते हुए भेलूपुर स्थित प्रभु की जन्मस्थली पर संपन्न होगी। जन्मस्थली पर 108 स्वर्ण-रजत कलशों से भगवान का विधिवत पूजन एवं अभिषेक किया जाएगा।
समाज अध्यक्ष आर.सी. जैन ने बताया कि भगवान पार्श्वनाथ का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु काशी पहुंचेंगे। उन्होंने नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन से शोभायात्रा के सफल आयोजन हेतु सहयोग की अपील की है।इस अवसर पर समाज अध्यक्ष आर.सी. जैन, संरक्षक विनय कुमार जैन, उपाध्यक्ष संजय जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Tags
Trending

.jpeg)
