मथुरा के वृंदावन स्थित प्रसिद्ध राधावल्लभ मंदिर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। मंगला आरती के दौरान हुई इस घटना में मंदिर परिसर में जमकर लात-घूंसे चले, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।सोमवार से राधावल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव की शुरुआत हुई है।
उत्सव के चलते सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। हर कोई भगवान राधावल्लभ के दर्शन के लिए आतुर नजर आ रहा था। इसी बीच मंगला आरती के दौरान मंदिर के आंगन में अत्यधिक भीड़ के कारण धक्का-मुक्की हो गई।धक्का लगने की बात को लेकर श्रद्धालुओं के दो गुटों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान श्रद्धालु मंदिर की मर्यादा भी भूल गए और एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करने लगे।
कुछ भक्तों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।घटना को देख मंगला आरती में शामिल स्थानीय लोगों ने जब झगड़ा कर रहे श्रद्धालुओं को फटकार लगाई, तो दोनों गुट मौके से खिसक गए। इसके बाद मंदिर परिसर में स्थिति सामान्य हुई और आरती संपन्न कराई गई।मंदिर परिसर में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। प्रशासन की ओर से मामले की जानकारी ली जा रही है।

.jpeg)
