गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्लैक स्कॉर्पियो से आए सात युवकों ने गार्ड को पहले पिस्टल दिखाकर धमकाया, फिर लात-घूसों और पिस्टल की बट से बेरहमी से पीटा। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।घटना GH-7 सोसाइटी के गेट पर सुबह करीब 9:40 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बिना सोसाइटी स्टिकर लगी एक ब्लैक स्कॉर्पियो गेट पर रुकी। कार सवार युवक जबरन सोसाइटी में घुसने लगे, जिस पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने उन्हें रोक दिया।
इससे नाराज होकर स्कॉर्पियो सवार पांच युवक गाड़ी से नीचे उतरे। इनमें से एक युवक ने गार्ड की कनपटी पर पिस्टल सटाई और फिर उसे लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने पिस्टल की बट और लाठी-डंडों से भी गार्ड पर हमला किया। इसके बाद गार्ड को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए गाड़ी तक ले जाया गया और जबरन स्कॉर्पियो में डाल दिया गया, जहां अंदर भी उसकी जमकर पिटाई की गई।पीड़ित गार्ड की पहचान सौरभ पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो मास्टर गार्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत हैं। वह GH-7 सोसाइटी के गेट नंबर-2 पर तैनात थे।
गार्ड सौरभ ने बताया कि उन्हें सोसाइटी की एओए (AOA) की ओर से निर्देश मिले थे कि बिना सोसाइटी स्टिकर वाले वाहनों को गेट नंबर-1 से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को गेट नंबर-2 से सत्यापन और पुष्टि के बाद ही अंदर जाने की अनुमति है। इसी निर्देश के तहत उन्होंने स्कॉर्पियो को रोका था।घटना की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

.jpeg)
