अलाव में पेट्रोल बोतल फटने से बच्चा आग का गोला बना, 100 मीटर तक दौड़ा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। थाना रोरावर क्षेत्र के मोहल्ला माबूद नगर में अलाव के पास रखी पेट्रोल की बोतल में धमाका होने से एक मासूम बच्चा आग की लपटों में घिर गया। जान बचाने के लिए बच्चा गली में करीब 100 मीटर तक चीखता हुआ दौड़ता रहा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाकर बच्चे की जान बचाई। रात करीब 8 बजे की है। कड़ाके की ठंड के चलते मोहल्ले के कुछ लोगों ने गली के कोने पर अलाव जलाया था। काफी देर तक लोग अलाव तापते रहे, लेकिन जाते समय आग बुझाना भूल गए।

पास में ही आग सुलगाने के लिए रखी पेट्रोल की बोतल भी वहीं पड़ी रह गई।इसी दौरान दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते अलाव के पास पहुंच गए। बच्चों ने खेल-खेल में पेट्रोल की बोतल उठाकर अलाव पर रख दी। अचानक जोरदार धमाका हुआ और आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। पांच साल का फैजान आग की चपेट में आ गया और उसके कपड़ों में आग लग गई।आग का गोला बना फैजान जान बचाने के लिए गली में भागने लगा। करीब 100 मीटर तक वह दर्द से चीखता हुआ दौड़ता रहा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सबसे पहले बच्चे के जलते कपड़े फाड़कर अलग किए। इसके बाद अपने कपड़ों से आग बुझाई गई।

माबूद नगर निवासी सादेव ने बताया कि फैजान (5) और सिदरा (5) अपने मामा के निकाह में शामिल होने आए थे। हादसे में दोनों बच्चे झुलस गए। अफरा-तफरी के बीच लोगों ने बच्चों को तुरंत गाड़ी से जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।डॉक्टरों के अनुसार, फैजान का करीब एक घंटे तक इलाज चला, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं दूसरी बच्ची सिदरा का इलाज अभी जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से अलाव जलाने के बाद उसे पूरी तरह बुझाने की अपील की है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post