वाराणसी के लालपुर हॉकी छात्रावास के दो खिलाड़ियों ने यूपी को दिलाया गोल्ड, सम्मानित

बड़ा लालपुर स्टेडियम स्थित हॉकी छात्रावास के दो होनहार खिलाड़ियों आदित्य पाल और अश्विन राजभर ने नेशनल सब जूनियर स्कूल हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर वाराणसी लौटने के बाद क्षेत्रीय खेल अधिकारी (आरएसओ) विमला सिंह ने अपने कार्यालय में उनका सम्मान किया और मेडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया।आरएसओ विमला सिंह ने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।


उन्होंने बताया कि वाराणसी से कई ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी निकले हैं, इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए खेल निदेशालय द्वारा यहां हॉकी छात्रावास की स्थापना की गई है, जहां वर्तमान में 23 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।लालपुर स्टेडियम के हॉकी कोच अकरम महमूद ने बताया कि 21 से 27 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में नेशनल सब जूनियर स्कूल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। प्रतिभा के आधार पर यूपी टीम में छात्रावास के खिलाड़ियों आदित्य और अश्विन का चयन हुआ। दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने बताया कि कई वर्षों बाद यूपी ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है और इसमें वाराणसी के दो खिलाड़ियों की मौजूदगी गर्व की बात है।


आरएसओ विमला सिंह ने यह भी बताया कि लालपुर स्टेडियम में पहले से मौजूद एस्ट्रो टर्फ दो साल तक खराब स्थिति में था, जिसे उनके प्रयासों से म्यांमार से आए नए टर्फ से पिछले वर्ष दिसंबर में बदला गया। इससे खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास का अवसर मिल रहा है और वे सुबह-शाम नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं।भदोही निवासी लेफ्ट हाफ डिफेंडर आदित्य पाल ने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से लालपुर स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे हैं। फाइनल मुकाबले में यूपी टीम ने पंजाब को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं तरवां, आजमगढ़ निवासी राइट विंग डिफेंडर अश्विन राजभर ने कहा कि टीम भावना और कड़ी मेहनत से यह सफलता मिली। उन्होंने नए खिलाड़ियों से मेहनत करने और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने की अपील की।दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से पूरे हॉकी छात्रावास और खेल जगत में खुशी की लहर है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post