साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज, मैदागिन में प्रतीक संस्थान की ओर से एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय की अध्यापिकाओं और छात्राओं को साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों और उससे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताया कि किस तरह साइबर ठगी, फेसबुक और व्हाट्सएप हैकिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं और उनसे कैसे सावधानी बरती जा सकती है। छात्राओं को विशेष रूप से समझाया गया कि किसी अपरिचित व्यक्ति की चैट, फोन कॉल या वीडियो कॉल को अटेंड न करें। साथ ही यह भी बताया गया कि बैंक या पुलिस कभी भी फोन पर व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगते, इसलिए ऐसी किसी भी कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रियंका तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्या डॉ. अल्पना रॉय चौधूरी, विजय कुमार, डॉ. अशोक रॉय और शिवमूर्ति दूबे ने साइबर क्राइम से जुड़ी अहम जानकारियां दीं। वक्ताओं ने छात्राओं से अपील की कि वे प्राप्त जानकारी को अपने परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से साझा करें, ताकि अधिक से अधिक लोग साइबर अपराधों के प्रति जागरूक हो सकें।

.jpeg)
