माघ मेले के श्रद्धालुओं के लिए काशी से विशेष परिवहन व्यवस्था, प्रयागराज के लिए हर 10–15 मिनट पर चलेंगी बसें

प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को काशी से विशेष सुविधा दी जाएगी। परिवहन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी परिक्षेत्र से कुल 366 बसों को रिजर्व रखा गया है।

3 जनवरी 2026 से शुरू हो रहे माघ मेले में कुल 8 प्रमुख स्नान पर्व होंगे। इन स्नानों के दौरान श्रद्धालु सुगमता से संगम तक पहुंच सकें, इसके लिए काशी से हर 10 से 15 मिनट के अंतराल पर बसों का संचालन किया जाएगा।परिवहन विभाग के अनुसार, आरक्षित बसों में एसी, नॉन-एसी और जनरथ बसें शामिल रहेंगी, ताकि यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिल सके। बसों की संख्या स्नान पर्वों के दौरान यात्रियों की भीड़ के अनुसार बढ़ाई भी जा सकती है।

क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन विभाग, वाराणसी परिक्षेत्र परशुराम पाण्डेय ने बताया कि विभाग की पूरी कोशिश है कि माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे समय पर संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा सकें।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post