उन्नाव जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कमरे का किराया न दे पाने पर एक मकान मालिक ने किरायेदार महिला को उसके पति के शव और घरेलू सामान समेत सड़क पर निकाल दिया। इस अमानवीय घटना के बाद बेसहारा महिला पति के शव के साथ सड़क किनारे बैठी रही।
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। महिला की दयनीय हालत देखकर पड़ोसी और नगर पालिका के प्रतिनिधि आगे आए और उसकी मदद की। स्थानीय लोगों ने महिला को सांत्वना दी और प्रशासन को मामले की सूचना दी।बताया जा रहा है कि महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही थी और पति की मौत के बाद किराया देने में असमर्थ हो गई थी।
इसी बात को लेकर मकान मालिक ने उसे घर से निकाल दिया। सड़क पर शव के साथ बैठी महिला का दृश्य देख लोग भावुक हो गए।मामले के सामने आने के बाद नगर पालिका की ओर से महिला को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गई, जबकि स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई और पीड़ित महिला को स्थायी मदद दिलाने की मांग की जा रही है।

.jpeg)
