सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 45 वर्षीय शंकर नामक व्यक्ति ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी उर्मिला की लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात की है। पिटाई के बाद आरोपी पति कमरे का दरवाजा बंद कर दूसरे कमरे में सोने चला गया। गंभीर रूप से घायल उर्मिला ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया।
मृतका उर्मिला के दो बच्चे 10 वर्षीय बेटी और 6 वर्षीय बेटा हैं, जबकि शंकर की पहली पत्नी से चार बेटे भी हैं। परिजनों के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मृतका के पिता राय सिंह, निवासी नधिरा, ने बताया कि 2019 में भी शंकर ने उर्मिला को मारकर कुएं में फेंक दिया था, लेकिन उस समय वह किसी तरह बच गई।सुबह पत्नी की मौत होने पर शंकर खुद बभनी थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शिवमूरत यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
Trending

