फरीदाबाद में चलती वैन में महिला से गैंगरेप, 3 घंटे तक घुमाकर सड़क पर फेंका

हरियाणा के फरीदाबाद में 28 वर्षीय महिला के साथ चलती वैन में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों ने महिला को करीब तीन घंटे तक शहर और हाईवे की सड़कों पर घुमाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और तड़के सड़क पर फेंककर फरार हो गए। इस वारदात में महिला के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के दौरान उसके चेहरे पर 10 से 12 टांके लगे हैं। फिलहाल पीड़िता का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।मामला फरीदाबाद के कल्याणपुरी इलाके का है। पीड़िता की बहन के अनुसार, करीब 8:30 बजे महिला घर में मां से कहासुनी के बाद दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकली थी। उसने कहा था कि दो-तीन घंटे में लौट आएगी। देर हो जाने पर रात करीब 12 बजे वह दो नंबर चौक से कल्याणपुरी तीन नंबर चौक जाने के लिए वाहन तलाश रही थी। इसी दौरान एक वैन में सवार दो युवकों ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।

आरोप है कि युवक महिला को उसके गंतव्य तक ले जाने के बजाय कल्याणपुरी चौक से गुरुग्राम रोड की ओर ले गए। वे उसे गुरुग्राम हनुमान मंदिर से भी आगे सुनसान इलाके में ले गए और करीब तीन घंटे तक वैन में घुमाते रहे। इस दौरान उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने विरोध किया, लेकिन सुनसान सड़क होने की वजह से उसकी आवाज किसी तक नहीं पहुंच सकी।सुबह करीब 3 बजे आरोपियों ने SGM नगर के राजा चौक स्थित मुल्ला होटल के पास महिला को चलती वैन से सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। सड़क पर गिरने से महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। कुछ देर बाद पीड़िता ने अपनी बहन को बार-बार फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। बहन मौके पर पहुंची तो महिला खून से लथपथ थी, उसके कपड़े फटे हुए थे और वह बुरी तरह सदमे में थी।

महिला को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर किया गया। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की डॉक्टर सौम्या झा के अनुसार, महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें हैं, जो सड़क या किसी कठोर वस्तु से टकराने के कारण लगी प्रतीत होती हैं। जांच के लिए सैंपल एफएसएल भेजे गए हैं। महिला खतरे से बाहर है, लेकिन मानसिक रूप से गहरे सदमे में है।पीड़िता शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। पारिवारिक विवाद के चलते वह पति से अलग होकर मां के पास रहती है और एक निजी कंपनी में काम करती है। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और वारदात में इस्तेमाल वैन भी बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post