योगी कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्ताव मंजूर, शिक्षकों को 5 लाख तक कैशलेस इलाज

योगी सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में 29 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक का सबसे अहम फैसला प्रदेश के प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को लेकर लिया गया।अब बेसिक, माध्यमिक, एडेड और सेल्फ फाइनेंस संस्थानों के शिक्षक और कर्मचारी 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज करा सकेंगे। 

इस फैसले से करीब 12 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस योजना पर सरकार को लगभग 420 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।इसके अलावा, सरकार ने फैसला लिया है कि मेरठ के मवाना गोसाईं क्षेत्र में 107 बांग्लादेशी विस्थापित हिंदू परिवारों को बसाया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में सीएम फेलोशिप योजना से जुड़े युवाओं को सरकारी नौकरी में अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही, फेलोशिप की अवधि के आधार पर लिखित परीक्षा में बोनस अंक भी दिए जाएंगे।योगी सरकार का बजट सत्र 9 फरवरी से शुरू होगा, जबकि 12 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post