अयोध्या जिला जेल से दो शातिर कैदी दीवार तोड़कर फरार हो गए। दोनों कैदी स्पेशल सेल में बंद थे और हत्या व रेप जैसे गंभीर मामलों में आरोपी हैं।फरार कैदियों की पहचान गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज (निवासी अमेठी) और शेर अली उर्फ रफीक अली (निवासी सुलतानपुर) के रूप में हुई है। दोनों जेल की स्पेशल सेल नंबर-एक की कोठरी नंबर-चार में बंद थे।पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6 बजे बैरक बंद की गई थी, उस समय दोनों कैदी अंदर मौजूद थे। गुरुवार सुबह 6 बजे गिनती के दौरान दोनों कैदी गायब मिले।
जांच करने पर पता चला कि कैदियों ने रात के दौरान कोठरी की पीछे की दीवार में लगे जंगले से करीब 25 से 30 ईंटें उखाड़ दीं।इसके बाद दोनों कैदी जेल की बाउंड्री वॉल तक पहुंचे और कंबल व मफलर से रस्सी बनाकर करीब 20 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीजी जेल पीसी मीणा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल के वरिष्ठ अधीक्षक यूपी मिश्रा, जेलर जेके यादव, डिप्टी जेलर मयंक त्रिपाठी, एक हेड वार्डर और तीन वार्डरों को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
मौके पर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर पहुंचे और जिला जेल का निरीक्षण किया। जेल परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।पुलिस का मानना है कि कैदी लंबे समय से जेल ब्रेक की योजना बना रहे थे। फिलहाल दोनों की तलाश के लिए जिलेभर में तलाशी अभियान और अलर्ट जारी किया गया है।अगर आप चाहें तो मैं इसे ब्रेकिंग न्यूज फॉर्मेट, और ज्यादा शॉर्ट व वायरल स्टाइल, या टीवी एंकर स्क्रिप्ट में भी तैयार कर सकती हूँ।

.jpeg)
