गंगापुर में 40वीं पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता का आगाज

डॉ. विभूति नारायण सिंह खेल मैदान, गंगापुर में 40वीं पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। गंगापुर एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन मुकाबले खेले गए, जिनमें तीन टीमों ने शानदार जीत दर्ज कर अपने अभियान की दमदार शुरुआत की।उद्घाटन मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा और विकास इंटर कॉलेज वाराणसी के बीच खेला गया। मुकाबले में स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विकास इंटर कॉलेज को 3-0 से पराजित किया। टीम की ओर से विशाल, मोहित और लकी ने एक-एक गोल कर जीत में अहम योगदान दिया।

दिन के दूसरे मुकाबले में बीएलडब्ल्यू बॉयज ने इंडिपेंडेंट वाराणसी को 6-0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। वहीं तीसरे मैच में विवेक एकेडमी ने यूपी कॉलेज को 4-0 से हराकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया। गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ उन्हें सही मंच देने की है।”कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी पूनम मौर्या और ब्लॉक प्रमुख आराजी लाइन डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि समाज को जोड़ने का भी सशक्त जरिया है।

इस मौके पर सुशील सिंह, शैलेंद्र सिंह, अंबिका प्रसाद सिंह, डॉ. श्री प्रकाश सिंह, डॉ. बिपिन बिहारी, विश्वजीत श्रीवास्तव, शक्ति मौर्य, मनोज मौर्य, सत्यम सेठ (नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, गंगापुर), आशुतोष सिंह गंगवार (प्रदेश महासचिव, लोक जनशक्ति पार्टी), मनोज सिंह (जिला अध्यक्ष), आशीष सिंह पटेल, रमेश दुबे और डीएम यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत अवधेश लाल मौर्य, चरण दास गुप्ता, लाल बहादुर मौर्य, डॉ. चेतनारायण और अजय भारती ने किया। पूर्व महामंत्री तहसील बार राजातालाब प्रदीप कुमार सिंह और श्यामलाल यादव द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन रोहित मोदनवाल और विजय राजभर ने किया, जबकि राहुल सिंह, मोहम्मद अंसार अंसारी, सुरेंद्र गौड़, जावेद, रिंकू सिंह और धनश्याम छोटीवाला ने निर्णायक की भूमिका निभाई।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post