सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां घर में गैस गीजर से नहाते समय दम घुटने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों सगे भाई बाथरूम का दरवाजा बंद कर एक साथ नहा रहे थे। इस दौरान गैस गीजर से निकली अत्यधिक भाप और गैस के कारण बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी हो गई।
कुछ ही देर में दोनों बच्चों का दम घुटने लगा और वे बाथरूम के अंदर बेहोश होकर गिर पड़े।काफी देर तक बच्चों के बाहर न आने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि दोनों बच्चे फर्श पर अचेत अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
वहीं बड़े भाई की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर गैस गीजर के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


