आज सुबह राजधानी के एक आवासीय इलाके में एक चार वर्ष की मासूम बच्ची की आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जिसने पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ा दी। बच्ची अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रही थी, तभी अचानक कमरे में आग भड़क उठी। घटना के समय उसके माता-पिता सब्ज़ी खरीदने गए हुए थे, और बच्ची अपने कमरे में अपनी बहन के साथ सोई थी, जिससे हादसा और अधिक भयावह हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक उठी लपटों और धुएँ की आवाज़ से आस-पास के लोग हादसे का पता चलने पर भागकर आए और मौके पर पहले दमकल और पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक आग ने बच्ची को पूरी तरह घेर लिया था। प्रयास के बावजूद बच्ची को सकुशल निकाला नहीं जा सका और उसे गंभीर रूप से झुलसने के बाद इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग का कारण जानने के लिये जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान के अनुसार आग किसी शॉर्ट सर्किट या घरेलू उपकरण की चिंगारी से लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्ट-मॉर्टम और फ़ोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
पड़ोसियों की मानें तो बच्ची के माता-पिता अपनी नियमित दिनचर्या के लिए कुछ देर के लिये घर से बाहर गए थे, और उसी दौरान यह भयावह हादसा हुआ। परिवार के अन्य सदस्यों और मोहल्ले के लोगों में गहरा सदमा है।आग लगने की खबर से स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और प्रारंभिक राहत-कार्यों तथा जांच में जुट गया है। पुलिस ने कहा है कि आग लगने के कारणों और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की भी जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे दुःखद हादसों से बचा जा सके।


