श्री काशी विश्वनाथ धाम में इन दिनों आस्था, भक्ति और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीते 36 घंटों में करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। पूरे धाम को तिरंगे के रंगों में सजाया गया है, जिससे हर ओर राष्ट्रभक्ति की झलक साफ नजर आ रही है।गणतंत्र दिवस पर बाबा विश्वनाथ को तिरंगा स्वरूप में श्रृंगार कर भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
तिरंगे के रंगों में सजे बाबा के दर्शन के लिए सुबह के समय करीब दो किलोमीटर लंबी कतार देखने को मिली। वीकेंड और राष्ट्रीय अवकाश के चलते देश के कोने-कोने से श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं।श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने पांच द्वारों से दर्शन की व्यवस्था की है। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मंदिर मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और वीआईपी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर में होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय पर्व की स्पष्ट झलक देखने को मिली।
सोमवारीय रुद्राभिषेक के दौरान अविमुक्तेश्वर महादेव को राष्ट्रीय ध्वज के साथ अर्घ्य अर्पित किया गया। वहीं, सभी आरतियों और श्रृंगार में तिरंगा थीम को प्रमुखता से शामिल किया गया।मंदिर प्रशासन की ओर से बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी धार्मिक अनुष्ठान राष्ट्रीय भावना के अनुरूप किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज बाबा की आरती के दौरान उनका तिरंगा स्वरूप श्रृंगार किया गया।दर्शन के लिए आए श्रद्धालु राम नरेश ने कहा, “बाबा विश्वनाथ को तिरंगे के रूप में दर्शन करना अपने आप में अद्भुत अनुभव है। यहां आकर भक्ति के साथ-साथ देश के प्रति गर्व की अनुभूति हो रही है।”

.jpeg)
