काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिंग में बीएचयू ने 201–250 बैंड में स्थान बनाकर देश का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि इस सूची में बीएचयू से ऊपर भारत का कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है, जबकि एशिया में बीएचयू से ऊपर केवल चीन के संस्थान ही मौजूद हैं।
लाइफ साइंसेज में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बीएचयू ने लाइफ साइंसेज (जीवन विज्ञान) विषय में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 201–250 बैंड में जगह बनाई है। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय इस विषय में 250–300 बैंड में था। लाइफ साइंसेज के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, सूक्ष्मजीव विज्ञान, जेनेटिक्स, ईकोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। इन सभी क्षेत्रों में शिक्षण, नवाचार और अनुसंधान के स्तर पर बीएचयू ने निरंतर प्रगति दर्ज की है।
इस वर्ष की सब्जेक्ट रैंकिंग में बीएचयू को ओवरऑल 52.4 अंक प्राप्त हुए। शोध गुणवत्ता के लिए 77.4 अंक और शिक्षण के लिए 41.9 अंक मिले हैं। वहीं, शोध वातावरण में 25.2 अंक यह दर्शाते हैं कि इस क्षेत्र में अभी और सुधार की गुंजाइश है। तुलना करें तो इस विषय में टॉप-5 विश्वविद्यालयों को 90 से अधिक अंक मिले हैं, जबकि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को पूरे 100 अंक प्राप्त हुए हैं।लाइफ साइंसेज में टॉप-5 विश्वविद्यालयों में अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, एमआईटी, स्टैनफोर्ड और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
मेडिकल और अन्य विषयों में भी सुधार
बीएचयू के मेडिकल एंड हेल्थ विषय को 301–400 बैंड में स्थान मिला है, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है। वहीं बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल साइंसेज और सोशल साइंसेज को 601–800 बैंड में रखा गया है।इसके अलावा टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2026 में बीएचयू ने ओवरऑल 501–600 बैंड में स्थान हासिल किया है। देश में यह विश्वविद्यालय अपनी 5वीं रैंक बरकरार रखने में सफल रहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया
बीएचयू के आईक्यूएसी चेयरमैन प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार वैश्विक रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यह बीएचयू में विकसित हो रहे शिक्षण, अनुसंधान और नवाचार के मजबूत वातावरण का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय और बेहतर रैंकिंग हासिल करेगा।बीएचयू की यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे देश के उच्च शिक्षा जगत के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है।

.jpeg)
