मकर संक्रांति पर्व को लेकर नगर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। पर्व के अवसर पर दाना, तिलवा और पट्टी की दुकानों से बाजार गुलजार हो उठे हैं। मान्यता के अनुसार लोग गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य कर घरों में तरह-तरह की दाना पट्टियों का सेवन कर मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मना रहे हैं।
इसी क्रम में नगर की प्रसिद्ध और वर्षों पुरानी मुसे साव पट्टी वाले की दुकान को विशेष रूप से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां दाना पट्टी, तिलवा पट्टी और ढूंढा पट्टी की कई किस्में उपलब्ध हैं, जिनमें शहद वाली पट्टी ग्राहकों की खास पसंद बनी हुई है और जमकर बिक रही है।
दुकान पर मौजूद व्यापारी मुस्कान ने बताया कि मकर संक्रांति को ध्यान में रखते हुए इस बार कई नई किस्मों के सामान तैयार किए गए हैं, जो लोगों को खूब भा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई का असर व्यापार पर थोड़ा दिखाई दे रहा है, इसके बावजूद लोगों की आस्था और परंपरा के चलते बिक्री अच्छी बनी हुई है।कुल मिलाकर मकर संक्रांति के पर्व ने बाजार में रौनक लौटा दी है और पारंपरिक स्वादों की मिठास लोगों के चेहरों पर खुशी बिखेर रही है।

.jpeg)
