थाना क्षेत्र शाहगंज अंतर्गत चिरैया मोड़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पुलिस चेकिंग के दौरान एसओजी टीम और शाहगंज पुलिस की बदमाशों से अचानक मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अन्य को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में इस्तेखार पुत्र मुस्ताक, निवासी माहुल थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 35 वर्ष, के दाहिने कंधे पर गोली लगी। वहीं, जयसिंह पुत्र गुड्डू लोना, निवासी निजामपुर थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए हैं।मुठभेड़ के दौरान एक पुरस्कार घोषित अपराधी विशाल यादव पुत्र अनिल यादव, निवासी आजमगढ़, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
पुलिस ने बदमाशों की पिकअप गाड़ी से 04 गौवंश जीवित तथा 02 गौवंश मृत अवस्था में बरामद किए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

.jpeg)
