सादगी और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री को कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि

भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री, सादगी और ईमानदारी की मिसाल स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (रजि.) एवं अखिल भारतीय कायस्थ विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में बड़ागणेश स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कैंडिल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उदय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “जय जवान, जय किसान” का नारा देने वाले शास्त्री जी न केवल महान नेता थे, बल्कि वे सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति की प्रतिमूर्ति भी थे। 

उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और प्रत्येक नागरिक को उनके विचारों व आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर देश के लाल को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके गोलोकवास तक के जीवन संघर्ष, राष्ट्रसेवा और ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष उदय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 

इसके अंतर्गत संगोष्ठी के माध्यम से नागरिकों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा एसआईआर प्रक्रिया में जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कट गए हैं, उन्हें पुनः सूची में दर्ज कराने हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा।श्रद्धांजलि सभा में तिलकराज कपूर, रतन चंद्र वर्मा श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, नीरज चौबे, किशन दीक्षित, मनोज यादव, दीपचंद पाण्डेय, प्रभाकर यादव, राजू शर्मा, कृपाशंकर श्रीवास्तव (एडवोकेट), रामकृष्ण दूबे (एडवोकेट), मिन्टू पटेल, मिन्टू चौरसिया, दिलीप जायसवाल, चिंतित बनारसी, राधे पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, गौरव, आयुष्मान श्रीवास्तव, सार्थक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post