स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गंगा स्वच्छता को लेकर युवाओं ने सराहनीय पहल करते हुए नमो घाट पर श्रमदान किया। नमामि गंगे गंगा विचार मंच एवं मीरा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा स्वच्छता में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना और जनजागरण फैलाना रहा।
जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में दर्जनों स्वयंसेवकों ने घंटों श्रमदान कर गंगा की तलहटी से पॉलीथिन, कपड़े, प्लास्टिक की बोतलें, मूर्तियां, मृत जानवरों के शव सहित अन्य कचरे को बाहर निकाला। अभियान के दौरान घाट पर साफ-सफाई के साथ लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश भी दिया गया।इस अवसर पर शिवम अग्रहरि ने कहा कि राजा भगीरथ ने युवावस्था में ही कठोर तपस्या कर मां गंगा को धरती पर अवतरित किया था। यदि आज की युवा शक्ति गंगा सेवा से जुड़े, तो निर्मल गंगा का लक्ष्य शीघ्र पूरा किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी विवेकानंद का काशी और मां गंगा से विशेष आध्यात्मिक जुड़ाव रहा है, इसलिए उनकी जयंती पर गंगा स्वच्छता का यह अभियान और भी प्रेरणादायक है।इस जनजागरण एवं श्रमदान अभियान में दीपशिखा कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, जय विश्वकर्मा, लक्ष्य जायसवाल, शिवांगी, नीरज, देवा, जिगर, नेहा, अंशिका, श्रेया सहित नगर निगम के कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया।

.jpeg)
