वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के गजेपुर गांव में देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत एक युवक ने घर के सामने स्थित पुराने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय कृष्ण मनोहर गावस्कर उर्फ आलोक के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार आलोक देर रात करीब 12 बजे शराब के नशे में घर पहुंचा था और किसी बात को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहा था।
परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद घर के सामने बने पुराने कुएं की ओर से तेज आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि आलोक कुएं में गिरा हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। युवक को कुएं से बाहर निकालने के लिए करीब चार घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार जब उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला नशे की हालत में संतुलन बिगड़ने या आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।बताया जा रहा है कि मृतक बिजली विभाग में संविदा पर मीटर लगाने का काम करता था। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

.jpeg)
