वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत गौर और रखौना गांव में सावित्री बाई फुले जयंती के अवसर पर समता किशोरी युवा मंच से जुड़ी किशोरियों ने बालिका शिक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली की शुरुआत रखौना पंचायत भवन से हुई और अंबेडकर पार्क में समापन हुआ।रैली के दौरान किशोरियों ने “बाबा मुझको पढ़ने दो, पढ़कर आगे बढ़ने दो” और “किशोरियों ने कर दिया कमाल, चूल्हे से निकली चौपाल” जैसे नारों के माध्यम से समाज को बालिका शिक्षा का संदेश दिया।
इस मौके पर किशोरियों ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए बालिकाओं को पढ़ाने और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि सावित्री बाई फुले ने महिलाओं और किशोरियों की शिक्षा के लिए समाज की कुरीतियों को तोड़ते हुए ऐतिहासिक कार्य किया। उन्हीं की प्रेरणा से समता किशोरी युवा मंच किशोरियों को शिक्षित, जागरूक और संगठित करने का कार्य कर रहा है, ताकि वे अपने अधिकारों को पहचान सकें और उनके लिए संघर्ष कर सकें।
उन्होंने बताया कि समता किशोरी युवा मंच आराजी लाइन ब्लॉक के करीब 60 गांवों में सक्रिय है और लगातार बालिका शिक्षा व किशोरी सशक्तिकरण के लिए अभियान चला रहा है।इस अवसर पर रेनू, पूजा, सपना, नेहा, ज्योति, सरोजा, कविता, प्रियंका, अनिल, रोशन, मुश्तफा, सोनाली, खुशबू, रानी, प्रिया, फूलपत्ती, राजकुमारी, माला, संगीता, राधा, केवला, उषा, सरिता, अमिता, अनिता, किरण, वंदना सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
Trending

.jpeg)
