मऊ जनपद की कोतवाली पुलिस ने डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय प्रभात पांडे, निवासी सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। वह कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था।स्थानीय लोगों को उस समय शक हुआ जब उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति को पुलिस अधिकारी की वर्दी में बिना किसी सरकारी वाहन, गनर या पहचान के अकेले घूमते देखा। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
पूछताछ के दौरान प्रभात पांडे ने बताया कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और मानसिक तनाव में रहता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि बीमारी और मानसिक परेशानी के चलते उसके पारिवारिक रिश्तों पर भी असर पड़ा है।कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने और पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने वर्दी कहां से और किस उद्देश्य से प्राप्त की।

.jpeg)
