हड़हा क्षेत्र स्थित किकलेश्वर नाथ जी बाबा मोटे महादेव का भव्य श्रृंगार, भजन-कीर्तन, संगीत, झांकी एवं विशाल भंडारे का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। धार्मिक वातावरण और भक्तिमय संगीत से सराबोर इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देर रात तक सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मंगला आरती के साथ हुआ।
इसके पश्चात भजन-कीर्तन, रामायण पाठ, संगीतमय प्रस्तुतियां और आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिससे पूरा क्षेत्र शिवभक्ति में डूब गया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल सेवा समिति द्वारा डमरू की गूंज के बीच बाबा मोटे महादेव की भव्य आरती उतारी गई, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत का आनंद लिया और देर रात तक मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा।
आयोजन के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया और विशाल भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के संयोजक कमलेश गुरु ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2026 नव वर्ष के अवसर पर बाबा मोटे महादेव का भव्य श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवजी कुंवर, जय प्रकाश सिंह यादव, केदार यादव, श्यामनारायण विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं भक्तजन उपस्थित रहे।

.jpeg)
