वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सामनेघाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के पास बने पक्का घाट पर नाव लगाने को लेकर हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों सहित 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई गौतम साहनी, निवासी मदरवा (थाना लंका) की शिकायत पर की गई है।गौतम साहनी के अनुसार वह पक्का घाट पर सवारी के इंतजार में स्थानीय नाविकों कल्लू, रामचंद्र, सोमनाथ, रामानंद और विकास साहनी के साथ बैठे थे।
प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पीड़ित ने यह भी बताया कि नाव लगाने को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है, लेकिन समय पर ठोस कार्रवाई न होने से ऐसी घटनाएं दोहराई जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा करते हुए घाट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

.jpeg)
