इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बनारस शाखा के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनुराग टंडन ने के टीवी से खास बातचीत में संगठन को लेकर अपनी प्राथमिकताएं और भावनाएं साझा कीं। इस दौरान उन्होंने आईएमए के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदस्यों ने उन पर विश्वास कर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
डॉ. अनुराग टंडन ने कहा कि वह बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे, ताकि वह इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभा सकें तथा संगठन के सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल की प्रथम प्राथमिकता चिकित्सकों में एकता स्थापित करना होगी। इसके साथ ही आईएमए के मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप चिकित्सकों के हितों की रक्षा करना और संगठन के समग्र विकास के लिए सतत प्रयास करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।डॉ. टंडन ने कहा कि आईएमए बनारस शाखा को और अधिक मजबूत, संगठित और प्रभावी बनाने के लिए वे सभी सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

.jpeg)
