आंध्र प्रदेश के तिरुपति में देर रात गोविंदराजस्वामी मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति मंदिर के गोपुरम पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। नीचे उतरने के बदले उसने एक क्वार्टर शराब की मांग रखी।व्यक्ति की पहचान तेलंगाना के निजामाबाद जिले के रहने वाले कुट्टाडी तिरुपति (45) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, वह सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर मंदिर परिसर में घुस गया था। दर्शन समाप्त होने के बाद वह नशे की हालत में मंदिर में दाखिल हुआ और दीवार पर चढ़ते हुए गोपुरम तक पहुंच गया। इस दौरान उसने गोपुरम के ऊपर रखे कलश को चुराने की कोशिश भी की।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और मंदिर के सुरक्षा कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
युवक को सुरक्षित नीचे उतारने में करीब तीन घंटे लग गए। हालात को नियंत्रित करने के लिए उसकी मांग के अनुसार उसे शराब दी गई, जिसके बाद वह नीचे उतरने को तैयार हुआ।नीचे उतारे जाने के बाद मीडिया से बातचीत में युवक ने कहा कि उसने पूरी बोतल नहीं, बल्कि सिर्फ 90 एमएल शराब की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन पहुंचाया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मंदिर की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भी पड़ताल की जा रही है।

.jpeg)
