मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर दशाश्वमेध स्थित गुरु बृहस्पतिदेव मंदिर प्रांगण में क्षत्रिय स्वर्णकार युवक/महिला समाज, वाराणसी की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भोर से ही गंगा स्नान कर लौटे दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की विशेष एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई थी। गंगा स्नान के उपरांत भक्तों ने गुरु बृहस्पतिदेव के दर्शन-पूजन के साथ प्रसाद ग्रहण कर आयोजन की सराहना की। गुरुवार को मकर संक्रांति पड़ने के कारण मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
इस अवसर पर सुशील सेठ, श्याम जी सेठ, रवि सेठ सहित मंदिर से जुड़े लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आयोजक रवि सेठ ने भंडारे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता, सेवा भाव और आपसी सहयोग को मजबूत करते हैं।कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ।

.jpeg)
