हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए उपाधियाँ प्रदान की गईं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल उपाधि प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में जिम्मेदारी निभाने का सशक्त साधन है।
उन्होंने छात्रों से ज्ञान, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा एवं कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रबंध समिति की प्रबंधक डॉ. रीता अग्रवाल, अध्यक्ष ओम प्रकाश तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर की विशेष उपस्थिति रही। प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।समारोह के अंत में सफल विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

.jpeg)
