पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अनुसार यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को 160 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव टाइप) होंगे और परीक्षा ओएमआर शीट आधारित कराई जाएगी। परीक्षा में चार विषय शामिल किए गए हैं—सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता तथा मानसिक अभिरुचि/तार्किक क्षमता।प्रत्येक विषय का प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा, जिसमें 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही उत्तर के लिए 2.5 अंक निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सभी विषयों की समान रूप से तैयारी करने की सलाह दी गई है, क्योंकि सभी विषयों का वेटेज समान रहेगा।
पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय प्रबंधन के साथ प्रश्नों को सावधानीपूर्वक हल करें। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

.jpeg)
