भारतीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अबू धाबी में नए तेल भंडार की खोज की घोषणा की। इस खोज को भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।जानकारी के अनुसार, ऊर्जा भारत पीटीई लिमिटेड ने अबू धाबी के ऑनशोर ब्लॉक-1 के तहत शिलेफ़ और हबशान रिज़र्व में हल्के कच्चे तेल की मौजूदगी का पता लगाया है।
यह खोज तकनीकी और व्यावसायिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे भविष्य में तेल उत्पादन की संभावनाएं और मजबूत होंगी।विशेष रूप से उल्लेखनीय यह है कि शिलेफ़ प्ले क्षेत्र में तेल मिलने की यह पहली घटना है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस खोज से न केवल भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, बल्कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच ऊर्जा सहयोग को भी नया आयाम मिलेगा।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस उपलब्धि पर ऊर्जा भारत पीटीई लिमिटेड की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह खोज भारत की अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा भागीदारी को और सशक्त बनाएगी। साथ ही, आने वाले समय में इससे तेल उत्पादन और निवेश के नए अवसर भी खुलने की उम्मीद है।

.jpeg)
