दी सेंट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन टाउनहॉल स्थित गांधी भवन में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतेंदु अकादमी एवं विनायका चैंबर, वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।समारोह के दौरान सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, महामंत्री आशीष सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र त्रिवेदी, विवेक सिंह, रविंद्र त्रिवेदी, विशाल सेठ, गौतम झा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।वक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करते हुए न्याय व्यवस्था को और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।


