समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं जिला पंचायत वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष पं. संजय मिश्रा ने वाराणसी के गोलघर स्थित पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी PDA पंचांग का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें समाजवादी ब्राह्मण होने पर गर्व है और PDA पंचांग को हर समाज व हर घर तक पहुंचाया जाना चाहिए।पं. संजय मिश्रा ने स्पष्ट किया कि PDA पंचांग में किसी भी महापुरुष, तीज-त्योहार, ग्रह-नक्षत्र या ऐतिहासिक तिथियों को हटाया नहीं गया है, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक परिवर्तन में योगदान देने वाले महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथियों को जोड़ा गया है, ताकि नई पीढ़ी उन्हें जान सके।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में ब्राह्मण समाज को जितना सम्मान मिला है, उतना किसी अन्य दल में नहीं मिला। उन्होंने पंडित जनेश्वर मिश्र, पंडित बृजभूषण तिवारी सहित कई ब्राह्मण नेताओं के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव ने हमेशा ब्राह्मण समाज को सम्मान और उचित प्रतिनिधित्व दिया।पं. संजय मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने संस्कृत शिक्षकों की भर्ती रोक दी है और संस्कृत विद्यालयों को मिलने वाला अनुदान बंद कर दिया है, जबकि समाजवादी सरकारों ने ब्राह्मण समाज और संस्कृत शिक्षा के लिए ठोस कार्य किए।पत्रकार वार्ता में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


