संगठित हिंदू समाज के सशक्तिकरण हेतु ‘हिंदू सम्मेलन–2026’ भव्य रूप से संपन्न

संगठित एवं समर्थ हिंदू समाज की अवधारणा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से “हिंदू सम्मेलन–2026” का भव्य आयोजन लंका स्थित माधव मार्केट पार्क में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं नागरिकों ने सहभागिता की।यह सम्मेलन हिंदू धर्म, संस्कृति और समाज के बीच बंधुता, आपसी प्रेम, सहयोग, समानता एवं स्वाभिमान के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित रहा। 

कार्यक्रम में दंडी स्वामी अनन्तानंद सरस्वती जी महाराज, पीठाधीश्वर राजगुरु मठ का सान्निध्य प्राप्त हुआ। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज जी ने मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू समाज के संगठन, संस्कार और सामाजिक समरसता पर सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संयोजक नवीन कुमार पाण्डेय एवं सह-संयोजकों सहित आयोजन मंडल ने वाराणसी व आसपास के सभी हिंदू बंधुओं का आभार व्यक्त किया और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post