लेढ़ूपूर वार्ड में गणतंत्र दिवस पर हुआ भव्य ध्वजारोहण, पार्षद उर्मिला पांडे ने किया नेतृत्व

देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लेढ़ूपूर वार्ड स्थित उपवन के समीप भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्र की पार्षद उर्मिला पांडे ने किया। इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं, पुरुष एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।निर्धारित समय पर पार्षद उर्मिला पांडे ने ध्वजारोहण किया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ और उपस्थित लोगों ने तिरंगे को सलामी दी। पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और भारत माता के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद उर्मिला पांडे ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण करना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि भारत आज संविधान की शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है, जो हर नागरिक के लिए गौरव का विषय है।उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि देश की आज़ादी और संविधान निर्माण में अनगिनत वीरों का बलिदान रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमें आपसी भाईचारे, एकता और सद्भाव के साथ आगे बढ़ना होगा।पार्षद उर्मिला पांडे ने क्षेत्रवासियों सहित समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को संविधान में निहित मूल कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और देश की प्रगति व शांति की कामना की। आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post