देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई बस्ती क्षेत्र में समाजसेवीका तरन्नुम खान के नेतृत्व में भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला, जिसमें क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और युवाओं की बड़ी भागीदारी रही।कार्यक्रम के दौरान चौकी इंचार्ज जेल के.के. गुप्ता एवं पहाड़िया चौकी इंचार्ज द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर समाजसेवीका तरन्नुम खान ने क्षेत्र की बच्चियों को सेनेटरी बॉक्स का वितरण किया। उन्होंने कहा कि समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों, विशेषकर बालिकाओं, की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, ताकि आने वाली पीढ़ी जागरूक और आत्मनिर्भर बन सके।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक एवं राष्ट्रहित से जुड़े आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से समाजसेवी डंपी तिवारी, समाजसेविका तरन्नुम खान, रेहान खान, आमिर खान, डॉ. जितेंद्र पांडे, एडवोकेट राजा भान सिंह, एडवोकेट रिया खान, सोनू अहमद सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

.jpeg)
