सारनाथ में संयुक्त ऑटो यूनियन वाराणसी ने मनाया गणतंत्र दिवस, यातायात नियमों के पालन का दिया संदेश

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में संयुक्त ऑटो यूनियन वाराणसी द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अजय चौबे उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति में राष्ट्रध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया गया।ध्वजारोहण के पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता अजय चौबे ने ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। 

उन्होंने ऑटो चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करें और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।कार्यक्रम के दौरान ऑटो चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और शहर की यातायात व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर आनंद अग्रहरि, अजय चौबे, विनोद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संगम राजभर, मनोज राजभर, सोनू चौहान, संतोष गुप्ता, संदीप गुप्ता, मदन जायसवाल, मुन्ना यादव, रंजन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ऑटो चालक और यूनियन से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post