लालपुर थाना क्षेत्र में दबंगई का एक और मामला सामने आया है। चखने के पैसे मांगने पर एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। घायल दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।रमदत्तपुर पांडेपुर निवासी विशाल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह गांव में किराना दुकान चलाते हैं।
आरोप है कि इलाके का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पंकज चौबे उर्फ सरदार उर्फ शुक्ला अपने साथियों राजा, सेराज और सैफुल के साथ दुकान पर आया। आरोपियों ने दुकान से सामान लिया और जब विशाल ने उनसे पैसे मांगे तो वे भड़क गए। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे विशाल के सिर में गंभीर चोट आ गई।घटना की सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल भिजवाया गया।
वहां उसका उपचार किया गया।लालपुर इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। साथ ही घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

.jpeg)
