मथुरा जिले के बरसाना और वृंदावन में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। 5 लाख से अधिक भक्त बांके बिहारी जी समेत विभिन्न देवी-देवताओं के दर्शन के लिए पहुंचे। सबसे अधिक भीड़ बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, निधिवन और श्रीजी मंदिर में देखने को मिली।सुबह करीब 8 बजे से ही मंदिरों के आसपास की गलियां श्रद्धालुओं से खचाखच भर गईं।
हालात ऐसे हो गए कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची। मंदिरों के बाहर करीब एक किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं, जिससे दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा।भारी भीड़ के बीच कई बच्चे और बुजुर्ग फंस गए, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घबराए लोग चीखने-चिल्लाने लगे। शोर सुनते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस की मदद से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाया गया, तब जाकर उन्हें दर्शन हो सके।
श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। भक्त परिवार के साथ नाचते-गाते, भजन-कीर्तन करते हुए मंदिरों की ओर बढ़ते नजर आए। श्रद्धा और उत्साह का माहौल पूरे वृंदावन-बरसाना क्षेत्र में दिखाई दिया।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस बारी-बारी से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दे रही है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। प्रशासन का अनुमान है कि शाम तक श्रद्धालुओं की संख्या 6 लाख के पार पहुंच सकती है।प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और श्रद्धालुओं से संयम बरतने तथा पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

.jpeg)
