सेंट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

नेवादा, गौरा बाजार स्थित सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में 11वां वार्षिक दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह, सांसद (चंदौली) एवं अभिषेक सिंह ‘चंचल’, ब्लॉक प्रमुख चिरईगांव उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों, विद्यालय के चेयरमैन रवि नंदन तिवारी एवं प्रधानाचार्या तृप्ति तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद गंगा आरती की भव्य प्रस्तुति ने सभागार को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। 

इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनमें ‘संडे हॉलीडे’, ‘कृष्ण वाणी’, ‘दशावतार’, ‘मेड इन इंडिया’ जैसे मनमोहक कार्यक्रमों के साथ-साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित विशेष प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।बच्चों की शानदार अभिनय क्षमता, नृत्य, संवाद और भाव-भंगिमाओं ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

हर प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति, सामाजिक संदेश और राष्ट्रप्रेम की झलक साफ दिखाई दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है तथा उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। वहीं ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह चंचल ने विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के चेयरमैन रवि नंदन तिवारी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास विद्यालय की प्राथमिकता है। प्रधानाचार्या तृप्ति तिवारी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post