वाराणसी में खेल इतिहास का नया अध्याय—72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

वाराणसी में खेल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक रहा 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, जिसका भव्य समापन सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी तक चली, जिसमें देशभर की टीमों ने दमखम दिखाया।पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में इंडियन रेलवे और केरल की टीमें आमने-सामने रहीं। कड़े और रोमांचक मुकाबले के बाद इंडियन रेलवे ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।वहीं महिला वर्ग के फाइनल में भी केरल और इंडियन रेलवे के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली, जिसमें केरल की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की।

फाइनल मुकाबलों के दौरान उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री—केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।इस प्रतियोगिता में देश के सभी प्रदेशों की टीमें शामिल हुईं, जिनमें 30 पुरुष टीमों और 28 महिला टीमों ने भाग लिया। आयोजकों के अनुसार, इस टूर्नामेंट में चयनित विजेता खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा।खास बात यह रही कि 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता पहली बार वाराणसी में आयोजित की गई, जिससे काशी ने राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक नई पहचान बनाई।




Post a Comment

Previous Post Next Post